बदायूं के ओरछी में ट्रक ड्राइवर को घेरकर पीटा, वीडियो वायरल
साइड को लेकर हुआ था दूसरे ट्रक चालक से विवाद

बदायूं में ट्रक ड्राइवर को दूसरे ट्रक ड्राइवर समेत उसके रिश्तेदारों ने गुरुवार दोपहर जमकर पीटा। पिटने वाला ड्राइवर रामपुर तो पीटने वाले हमलावर संभल जिले के हैं। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह ट्रक ड्राइवर को बचाया। वहीं मामले की तहरीर भी घायल ने पुलिस को दी है।घटनाक्रम फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के ओरछी चौराहे से आसफपुर जाने वाले रोड का है। दरअसल, रामपुर के थाना कैमरी इलाके के भटपुरा चक्रपांड गांव निवासी सतीश पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। आज वह अपना रेता-बजरी का ट्रक लेकर उसे अनलोडिंग को ले जा रहे थे।
रास्ते में एक अन्य ट्रक चालक से साइड को लेकर दोनों की हल्की तनातनी हो गई। जबकि इसके बाद उस ट्रक ड्राइवर ने पास के गांव मई निवासी अपने रिश्तेदारों को बुलाकर आगे सड़क पर तैनात रहने को कहा। जबकि बाद में ओवरटेक करके अपना ट्रक सतीश के ट्रक के आगे लगाकर रोक लिया।
इसके बाद आरोपियों ने उसे डंडे व रॉड से सड़क पर दौड़ाकर व गिराकर पीटा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपीगण उसके साथ लगातार मारपीट कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों को बचाने पर भी हमलावर नहीं मान रहे हैं।