तहसील में जमीन संबंधी कार्य से आए भाजपा के बूथ अध्यक्ष और लेखपाल के बीच जमकर हाथापाई
एसडीएम को शिकायती पत्र देकर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया

सहसवान। तहसील में जमीन संबंधी कार्य से आए भाजपा के बूथ अध्यक्ष और लेखपाल के बीच जमकर हाथापाई और धक्का-मुक्की हुई। इससे तहसील में हंगामा हो गया।तहसील में मौजूद लोगों ने दोनों को अलग-अलग कराकर मामला शांत कराया। बूथ अध्यक्ष ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर असलौर निवासी मुकेश चन्द्र भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं।
उनका कहना था कि उनके गांव में एक चकरोड से संबंधित मामला था। वह इसके संबंध में एसडीएम से मिलने आए थे।जब वह एसडीएम कार्यालय से बाहर आए तभी वहां क्षेत्र में तैनात लेखपाल मौजूद मिले। आरोप है कि लेखपाल ने उनसे अपशब्दों का प्रयोग किया। विरोध करने पर हाथापाई और धक्का-मुक्की की। इससे उनके कपड़े फट गए।बूथ अध्यक्ष का यह भी आरोप है कि लेखपाल नशे की हालत में थे। एसडीएम प्रेमपाल सिंह का कहना था कि लेखपाल और बूथ अध्यक्ष के बीच हाथापाई हुई थी। तहसील में मौजूद सुरक्षा गार्ड और अन्य लोगों ने दोनों को शांत कराया। पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया लेखपाल को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है।