बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के गांव अहिरवारा में सोमवार सुबह सड़क किनारे पेड़ पर युवक का शव लटका मिला
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के गांव अहिरवारा में सोमवार सुबह सड़क किनारे पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। युवक के गले में मफलर से फंदा बंधा था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उधारी के विवाद में ददमई के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।थाना क्षेत्र के गांव कुंडरा निवासी ध्रुव सिंह (35) पुत्र सूरजपाल मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। परिजनों के मुताबिक रविवार दोपहर वह ददमई निवासी व्यक्ति से उधारी के 40 हजार रुपये लेने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा। सोमवार को सुबह पड़ोस के गांव अहिरवारा में सड़क किनारे बेर के पेड़ पर ध्रुव सिंह का शव मफलर के फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने बिनावर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार कंबोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जेब में मिले आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की सूचना दी। परिवार के लोग रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक के छोटे भाई धीर सिंह ने बताया कि उसके भाई से ददमई निवासी एक व्यक्ति ने 40 हजार रुपये उधार ले रखे थे। जिसको लेकर भाई का उस व्यक्ति से तीन दिन पहले विवाद भी हुआ था। रविवार शाम पांच बजे ध्रुव सिंह ने कंडेला निवासी भांजे प्रेमचंद को कॉल करके बताया था कि वह ददमई गांव आया हुआ है। उसकी जान खतरे में है। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। यह जानकारी मिलने पर परिवार के लोग ददमई गांव भी गए थे, लेकिन वहां न आरोपी मिला और न ध्रुव सिंह। धीर सिंह ने भाई की हत्या का आरोप लगाया। बिनावर इंस्पेक्टर अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।