बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र में बिल्सी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ
दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई

बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र में बिल्सी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मौलिया नगला निवासी जसवीर (37) के रूप में हुई है।जसवीर अपनी पत्नी कमलेश के साथ बाइक पर अपनी बेटी के घर से होली मिलकर वापस लौट रहे थे। मकुइया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में जसवीर की पत्नी कमलेश और दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जसवीर को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस घटना को दुर्घटना मानते हुए मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।