बिसौली थाना पर तैनात ट्रैफिक दरोगा व उसके साथ रह रहा बिना नेम प्लेट का सिपाही शहर को छोड़कर एमएफ हाईवे पर करता है चालान के नाम पर धन उगाही ट्रैफिक दरोगा के सामने ही लोग चीख चीख कर बता रहे थे अपने देने वाले रुपए

बिसौली- ट्रैफिक पुलिस के दरोगा का आतंक रोड से नीचे खड़े ट्रक टिर्री से चलन के नाम पर कर रहा धनउगाही आज बिसौली ऑवला मार्ग पर दरोगा के साथ चल रहा सिपाही एक ट्रक चालक से 500 रुपये की माँग करने लगा उसने मना किया तो बहा लोग मौजूद हो गए एकत्रित हुए लोगो मे बहुत से लोग दरोगा और सिपाही के सामने उन पर रुपये लेने का आरोप लगाने लगें।दरोगा बहा से गाड़ी लेकर निकल लिया बाद में बापस जाकर ट्रक चालक को हड़काने लगा कि पत्रकारों को किओ बताया । ट्रैफिक पुलिस के दरोगा ब सिपाही का बिसौली में आतंक है ट्रैफिक दरोगा के साथ रह रहा सिपाही नहीं लगा
ता नेम प्लेट पड़ोस के गांव से आ रहे बाइक वाले इन्हें देखकर भागने लगते हैं इनका कोई स्थान निश्चित नहीं है यह शहर से बाहर निकाल कर रोड़ों पर खड़े होकर चालान के नाम पर धन उगाही करते हैं जबकि ट्रैफिक पुलिस का काम शहर की ट्रैफिक व्यवस्था देखना है ना कि एमएफ हाईवे पर खड़े होकर चालान के नाम पर धन उगाही करना मौके पर पहुंचे मीडिया को देखते ही दरोगा व सिपाही वहां से भाग निकले।