वजीरगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हार्टअटैक से मौत कुछ देर के बाद बुजुर्ग की पत्नी की भी हार्टअटैक से मौत हो गई
परिवार में एक साथ दो मौत पर कोहराम मच गया

वजीरगंज, वजीरगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हार्टअटैक से मौत हो गई। कुछ देर के बाद बुजुर्ग की पत्नी की भी हार्टअटैक से मौत हो गई। परिवार में एक साथ दो मौत पर कोहराम मच गया।कस्बा वजीरगंज के वार्ड एक के मोहल्ला सोहन नगर निवासी गिरीश चंद्र वार्ष्णेय (70) के परिवार में रविवार सुबह 11 बजे खुशी का माहौल था। परिवार के लोग स्नान करने के बाद खानपान की व्यवस्था में लगे हुए थे कि अचानक उनकी पत्नी रामबाला वार्ष्णेय (65) के सीने में तेज दर्द का अहसास हुआ। परिजन उन्हें कस्बा के चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सक ने हार्टअटैक बताया। बाहर के अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन उन्हें जिले से बाहर के अस्पताल में ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि गिरीश चंद्र वार्ष्णेय के सीने में भी तेज दर्द उठा। उन्हें भी हार्ट अटैक पड़ गया। चिकित्सक ने उन्हें भी दवा दी और दूसरे बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी। दंपती के बेटे उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन वहां गिरीश चंद्र वार्ष्णेय ने दम तोड़ दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। तकरीबन 10 मिनट के बाद रामबाबा वार्ष्णेय की भी मौत हो गई। दंपती की मौत से परिजनों में चीत्कार मच गया। शव घर पहुंचे। कस्बा में सन्नाटा पसर गया। दंपती के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। कस्बा के लोगों ने दंपती की एक साथ मौत पर दोनों का अटूट प्रेम बताया।