बदायूं के कछला गंगा घाट पर सावन के दूसरे सोमवार को देखते हुए कांवड़ियों का आगमन गुरुवार से शुरू हो गया
प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए

बदायूं के कछला गंगा घाट पर सावन के दूसरे सोमवार को देखते हुए कांवड़ियों का आगमन गुरुवार से शुरू हो गया है। कांवड़िये जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं।प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। शुक्रवार रात 8 बजे से बरेली-मथुरा हाइवे पर डायवर्जन लागू होगा। इस मार्ग पर केवल कांवड़ियों के वाहनों को अनुमति होगी। शनिवार से सोमवार तक जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।डायवर्जन के तहत फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर से आगरा-दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को उसावां-दातागंज-बरेली-बिसौली मार्ग से भेजा जाएगा। बरेली से कासगंज और आगरा जाने वाला यातायात आंवला-बिसौली-सहसवान मार्ग से जाएगा। मुरादाबाद से कासगंज और आगरा जाने वाले वाहन बिसौली-सहसवान-नरौरा होते हुए जाएंगे। बरेली जाने वाली रोडवेज बसें और हल्के वाहन नवादा चौकी से कुंवरगांव-आंवला मार्ग से जाएंगे। बदायूं से कासगंज और आगरा जाने वाली बसें रोडवेज बस स्टैंड से खेड़ा नवादा चौकी होते हुए जाएंगी। बदायूं से फर्रुखाबाद जाने वाले वाहनों को पुलिस लाइन चौराहे से दातागंज तिराहा होते हुए भेजा जाएगा। बदायूं से एटा और अलीगढ़ जाने वाले हल्के वाहन जालन्धरी सराय रोड से शेखुपुर होते हुए जाएंगे।