बिसौली-शुक्रवार को एम एफ हाइवे पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर व बोरिंग मशीन पलटनें से एक मजदूर की मौत
तीन घायल सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा

बिसौली-शुक्रवार को एम एफ हाइवे पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर व बोरिंग मशीन पलटनें से एक मजदूर की मौत, तीन घायल सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा ।जनपद सम्भल के थाना बनियाठेर के गांव जनेटा निवासी यासीन पुत्र इलियास (48) बोरिंग करने का कार्य करते हैं । शुक्रवार को यासीन अपने साथी मजदूरों के साथ ट्रैक्टर व बोरिंग मशीन लेकर बिसौली बोरिंग का कार्य करने जा रहे थे, तभी रास्ते में फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव परमानंदपुर के समीप एम एफ हाइवे पर किसी तरह ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया ।
जिसके चलते ट्रैक्टर व बोरिंग मशीन हाइवे पर पलट गये, ट्रैक्टर पर सवार यासीन व उसके साथी मजदूर फिरोज़ पुत्र अली अहमद (23) निवासी व थाना बनियाठेर संभल पिंटू पुत्र सोमपाल निवासी जनेटा थाना बनियाठेर संभल व फारूक पुत्र आबिद निवासी पीपली अहमदपुर थाना नखासा जनपद संभल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर टीम के साथ पहुंचे एसएसआई नरेंद्र सिंह ने तुरंत घायलों को उपचार के लिए बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, जहां डाक्टरों ने यासीन पुत्र इलियास को मृत घोषित कर दिया । अन्य तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका उपचार चल रहा है ।