Uncategorized
बदायूं के पटियाली सराय मोहल्ले में स्थित एक होलसेल मेडिकल स्टोर में बुधवार तड़के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई
4:45 बजे नई सराय पुलिस चौकी के पास हुई।दुकान से उठती लपटें और धुआं देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना

बदायूं के पटियाली सराय मोहल्ले में स्थित एक होलसेल मेडिकल स्टोर में बुधवार तड़के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना सुबह करीब 4:45 बजे नई सराय पुलिस चौकी के पास हुई।दुकान से उठती लपटें और धुआं देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां और दो मोटरसाइकिलें पहुंचीं।दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टीम ने आसपास की अन्य दुकानों को भी सुरक्षित बचा लिया।
आग में मेडिकल स्टोर में रखी दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्नीचर पूरी तरह जल गए। दुकान बंद होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस और फायर विभाग की जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है।