टॉप न्यूज़यूपीलोकल न्यूज़

उझानी की मेंथा फैक्ट्री में हुए अग्निकांड की न्यायिक जांच कराए जाने को लेकर जिला अधिकारी को मांग पत्र सौंपा

कछला गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के डूबने की घटनाओं को रोकने और घूसखोरी पर अंकुश लगाने की भी मांग की गई

उझानी जन दृष्टि के तत्वावधान में संस्थापक व अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने उझानी की मेंथा फैक्ट्री में हुए अग्निकांड की न्यायिक जांच कराए जाने को लेकर जिला अधिकारी को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कछला गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के डूबने की घटनाओं को रोकने और घूसखोरी पर अंकुश लगाने की भी मांग की गई।जन दृष्टि के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि मेंथा फैक्ट्री में हुए अग्निकांड में अग्निशमन विभाग की भूमिका संदिग्ध है। इसमें कार्यरत कार्मिकों की सूची सार्वजनिक न किया जाना संदेह उत्पन्न करता है। अग्निकांड की न्यायिक जांच कराने और मंडल आयुक्त द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी को हटाया जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा जनपद में रिश्वतखोरी, मिलावटखोरी, डग्गामारी और कमीशनखोरी में निरंतर वृद्धि हो रही है। लोकोपयोगी कानूनों जनहित गारंटी कानून और सूचना का अधिकार अधिनियम को निष्प्रभावी कर दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में धनपाल सिंह, मार्गदर्शक एमएल गुप्ता, प्यारे लाल, सुरेश पाल सिंह चौहान, हरिनंदन सिंह, केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, प्रदेश समन्वयक सत्येन्द्र सिंह गहलोत, मंडल समन्वयक एमएच कादरी, सह जिला समन्वयक राम लखन, तहसील समन्वयक बिसौली विपिन कुमार सिंह अधिवक्ता, सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!